Pariksha pe charcha 2022: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल, 2022 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। वे तनाव-मुक्त परीक्षाओं पर बात करेंगे।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“आईये, एक बार फिर तनाव-मुक्त परीक्षाओं पर बात करते हैं! ऊर्जावान #एक्ज़ाम-वॉरियर्स, उनके माता-पिता और शिक्षकों को एक अप्रैल को इस वर्ष की परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा लेने का आह्वान।”
परीक्षा पे चर्चा एक ऐसा कार्यक्रम है जहां पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं और परीक्षा के तनाव और अन्य संबंधित मुद्दों के बारे में उनके प्रश्नों का समाधान करते हैं। परीक्षा पे चर्चा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, इच्छुक छात्र, अभिभावक और शिक्षक इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में केवल कक्षा 9 से 12 तक के छात्र ही भाग ले सकते हैं।
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक माईजीओवी (mygov) वेबसाइट पर ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ खंड में पंजीकरण करा सकते हैं। इस पर प्रतियोगिता के आधार पर 2050 छात्र, शिक्षक व अभिभावकों का चयन किया जाएगा और इन्हें ‘परीक्षा पे चर्चा’ किट भी भेंट की जाएगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 दिसंबर से शुरू है। परीक्षा पे चर्चा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2022 है।