Operation Ganga: भारत सरकार की मदद से युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से बाहर निकलने में सफल हुई पाकिस्तान की आसमां ने कहीं यह बातें

Operation Ganga: भारत सरकार की मदद से युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से बाहर निकलने में सफल हुई पाकिस्तान की आसमां ने कहीं यह बातें

Operation Ganga: यूक्रेन में जंग के हालात के बीच फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को वहां से सकुशल वापस अपने देश लाने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा नाम का महा अभियान चला रही है। यूक्रेन में ताबड़तोड़ हमलों के बीच भारत के ज्यादातर नागरिकों को सरकार ने सकुशल वहां से वापस निकाल भी लिया है। यही नहीं भारत सरकार वहां अपने देश के नागरिकों के साथ-साथ 17 अन्य देशों के नागरिकों की भी मदद कर रही है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए भारत सरकार ने यूक्रेन से पड़ोसी देशों के नागरिकों को भी बाहर निकाला।

पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर पुतिन व जेलेंस्की जंग रोक कर मानवीय गलियारे से लोगों को सुरक्षित निकालने का मौका दे रहे हैं। वहां फंसे कई पाकिस्तानी भी कीव स्थित भारतीय दूतावास की मदद लेकर हिंसा ग्रस्त देश से बाहर निकल रहे हैं। ये लोग भारत का आभार जता रहे हैं। 

ऐसी की एक पाकिस्तानी युवती आसमा शफीक को भी भारतीय दल ने यूक्रेन से सुरक्षित निकाल लिया है। वह जल्द स्वदेश लौटेंगी। इस मदद के लिए आसमा ने पीएम मोदी व भारतीय दूतावास का आभार माना है।आसमा ने कहा,  ‘मेरा नाम आसमा शफीक है। मैं कीव में स्थित भारतीय दूतावास की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमें हरसंभव मदद की। हम यहां बहुत कठिन परिस्थिति में फंस गए थे। मैं भारत के प्रधानमंत्री की भी शुक्रगुजार हूं कि उनकी बदौलत हम यहां से निकल पाए, मदद करने के लिए लिए आपका धन्यवाद। भारतीय दूतावास की बदौलत हम घर सुरक्षित जा रहे हैं। थैंक्यू।’ 

राष्ट्रीय