रायपुर। Online Financial Fraud : ऑनलाइन फाइनेंसियल फ्रॉड की घटनाएं इन दिनों तेजी के साथ बढ़ रही हैं। ऑनलाइन माध्यम से संपर्क बनाकर लोगों से रुपए ऐंठने वाले तरह-तरह के नए हथकंडे अपना रहे हैं और सभी तरह की सोशल प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इनकी ठगी के तरीके इतने नए हैं कि तकनीक को ना समझने वाले लोग तुरंत इनके झांसे में आ जाते हैं और फिर आर्थिक ठगी का शिकार होते हैं। कोरोनावायरस संक्रमण के दौर में लॉकडाउन के बीच इस तरह के ठग और भी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं।
ऑनलाइन फायनेंशियल फ्राॅड करने वाले शातिर, लोगों को अलग- अलग प्रकार से अपने झांसे में लेकर उनका भरोसा प्राप्त कर लेते हैं और लोगों द्वारा जानकारी के अभाव में अपनी गोपनीय जानकारी ठगों के साथ बांटी जाती है जिससे ठग बड़ी आसानी से लोगों को अपना शिकार बनाकर उनके बैंक खातों में सेंधमारी कर लेते हैं। फायनेंशियल फ्राॅड की रोकथाम के लिए भारत सरकार सहित छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी अनेक प्रकार के पोर्टल व अन्य माध्यम से लोगों की इसकी जानकारी प्रदान की जा रही है, जिससे फायनेंशियल फ्राॅड पर लगाम जा सके। बढ़ते फाइनेंसियल फ्रॉड के मामले को लेकर देश की सरकार भी चिंतित है और इस गृह मंत्रालय ने इन ठगों से निपटने के लिए पूरे सभी राज्यों की पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस तरह की ठगी का शिकार होने पर ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर सीधे शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर कॉल कर घटना की विस्तृत जानकारी दी जा सकती है।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा इंडियन सायबर क्राईम कोआर्डिनेशन सेंटर (I 4 C) प्रोजेक्ट के तहत् वर्तमान में फायनेंशियल फ्राॅड के मामलों को रोकने के लिए नेशनल सायबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल (एन.सी.सी.आर.पी.) जारी किया है, जिसमें पूर्व में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राजस्थान को शामिल किया गया था। छत्तीसगढ़ शासन व राज्य सायबर सेल ने केन्द्र सरकार के प्रोजेक्ट में छत्तीसगढ़ को भी शामिल करने का अनुरोध किया था, लगातार प्रयास के पश्चात् एम.एच.ए. भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को भी इस प्रोजेक्ट में भी शामिल किया गया है, जो इस प्रोजेक्ट में शामिल होने वाला तीसरा राज्य है। इस पोर्टल के माध्यम से आम जनता अपने साथ हुए फायनेंशियल फ्राॅड से संबंधित मामलों की शिकायतें सीधे ऑनलाइन अपने संबंधित थाना व सायबर सेल रायपुर में कर सकते हैं। इस पोर्टल पर आम जनता फायनेंशियल फ्राॅड की शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराने के साथ ही पोर्टल द्वारा जारी हेल्प लाईन नंबर 155260 में भी फोन कर घटना के 24 घंटे के भीतर दर्ज करा सकते है। हालांकि यह प्रोजेक्ट अभी शुरूआती दौर में है जिसे प्रयोग के तौर में छत्तीसगढ़ में भी प्रारंभ किया गया है। इस पोर्टल में बैंकों को भी जोड़ा गया है ताकि पीड़ितों को तत्काल राहत दिया जा सके। यदि किसी पीड़ित के साथ ऑनलाइन फायनेंशियल फ्राॅड की घटना होती है तो वह पोर्टल में दिए गए निर्धारित प्रोफार्मा में चाही गई जानकारी भरकर शिकायत कर सकता है अथवा हेल्प लाईन नंबर 155260 में तत्काल फोन कर घटना की जानकारी दी जा सकती है। पीड़ित संबंधित थाने में भी उपरोक्त शिकायत कर सकता है, इस संबंध में सायबर सेल रायपुर द्वारा थानों को पृथक से प्रशिक्षण दी जाएगी।
नेशनल सायबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल में ऑनलाइन फायनेंशियल फ्राॅड/सायबर अपराध से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए https://cybercrime.gov.in/ साईट में विजिट किया जा सकता है।