रायपुर। COVID -19 : अमेरिका बसे प्रवासी भारतीय गणेश कर और उनकी टीम ने कोविड संकट के दौर में भारत के लोगों की सहायता के लिए एक अनूठा कदम उठाया है।
उन्होंने भारत में जरूरतमंद लोगों के लिए प्लाज्मा दान के लिए ऑनलाइन पोर्टल और ऐप लॉन्च किया है। इसी के साथ इस ऑनलाइन सर्विस प्लेटफॉर्म के संचालन के लिए भारत स्तर पर कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है।
गणेश कर मूल रूप से छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के रहने वाले हैं। वे पिछले कई वर्षों से अमेरिका में स्थापित हैं और वहां उत्तर अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीय जो मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, उनकी संस्था ‘नाचा’ (North American chhattisgarhi association) के अध्यक्ष हैं। वे और उनकी संस्था के सदस्य लगातार वहां रहकर छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए कई सामाजिक कार्य करते रहते हैं।

अपने अनिवासी भारतीय दोस्तों तिजेंद्र साहू, तरुण सांघी, दीपाली सरावगी, कॉलेज एनआईटी जमशेदपुर के दोस्तों और भारत के सामाजिक मित्रों के साथ मिलकर इन्होंने पोर्टल/ऐप ‘ब्लड4यूएस’ लॉन्च किया है। संयुक्त राज्य अमेरिका में पंजीकरण के बाद पैन इंडिया का समर्थन करने के लिए एक कॉल सेंटर स्थापित किया है।
गणेश कर ने बताया कि कोविड-19 के दौर में भारत में जिस तरह की स्थिति बनी है उसने अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को अपनों की चिंता मे डाल दिया है। इस समय बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं और उन्हें प्लाज्मा की आवश्यकता पड़ रही है। इस स्थिति को देखते हुए हम लोगों ने या ऑनलाइन पोर्टल तैयार करने का निर्णय लिया ताकि दानदाता और मरीज सीधे इसके माध्यम से एक दूसरे से जुड़ सकें। प्लाज्मा दान की प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए गैर-लाभकारी उद्देश्य से या कदम संस्था ने उठाया है।
blood4us पर पंजीयन कराने के लिए यहां क्लिक करें –
ब्लड4यूएस के सीईओ गणेश ने बताया कि उन्हें डोनर की व्यवस्था करने के लिए पूरे भारत से कई कॉल आ रहे हैं। इसे देखते हुए उन्होंने मैंने 4 कर्मचारियों को काम पर रखा है और 24*7 पोर्टल के माध्यम से लोगों की मदद करने में जुटे हैं। उनकी टीम इस दौर में लगातार कोविड-19 बीमारी से ऊपर चुके लोगों को प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित भी कर रही है। यह पोर्टल / एप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ काम करता है जिससे डोनर की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा सके और जरूरतमंद तक सुलभ तरीके से प्लाज्मा पहुंचाया जा सके। इस वेबसाइट पर दानदाता और मरीज के परिजन पंजीयन कराकर आसानी से सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
इसमें दाताओं को अपनी संपर्क जानकारी, स्थान, रक्त समूह साझा करना होगा, और उन्हें स्थान, रक्त समूह और पुनर्प्राप्ति की तारीख के आधार पर फ़िल्टर किया जाता है।
वर्तमान में, लगभग ८०००+ दाता और ८०० रोगी हैं जिन्होंने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है और ६००+ ने Blodo4us संगठन के माध्यम से देश भर में प्लाज्मा प्राप्त किया है।