Need your Help: एक्सीडेंट के बाद कोमा में है ओम, लोगों की मदद से बचाई जा सकती है जिंदगी

Need your Help: एक्सीडेंट के बाद कोमा में है ओम, लोगों की मदद से बचाई जा सकती है जिंदगी

सूरजपुर। Need your Help: चिरमिरी का रहने वाला एक बालक पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। एक गंभीर सड़क दुर्घटना में उसे सर पर गहरी चोट आई है और इस वक्त वह कोमा में है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है इस वजह से उपचार में बाधा आ रही है। लोगों की मदद इस बालक की जान बचा सकती है।

यहां क्लिक कर उनके उपचार के लिए आर्थिक मदद कर सकते हैं-

1 दिसंबर 2021 को ओम का एक्सीडेंट हुआ और उसके सिर में कई चोट लगी और पैर टूट गया। ओम अब कोमा में है और परिवार ठीक से स्थापित नहीं है। तो यह उनके परिवार के लिए बहुत मददगार होगा अगर हम कुछ मदद कर सकें। आप सभी से अनुरोध है कि अपनी इच्छानुसार मदद करें। ओम को रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है।

https://milaap.org/fundraisers/support-om-gupta-1?utm_medium=whatsapp_status&utm_source=app

छत्तीसगढ़ सूरजपुर