Meteorology update : छत्तीसगढ़ में बरसात जैसा मौसम, इन जिलों में जमकर गिरे ओले▶️

Meteorology update : छत्तीसगढ़ में बरसात जैसा मौसम, इन जिलों में जमकर गिरे ओले▶️

रायपुर। Meteorology update : दक्षिण तटवर्ती क्षेत्र में चक्रवात के सक्रिय होने के साथ-साथ द्रोणीका के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति बनी है। गुरुवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश हुई। चांपा जांजगीर जिले के जैजैपुर और महासमुंद जिले के सराईपाली क्षेत्र में जोरदार बारिश के साथ ओले भी गिरे। राजधानी रायपुर में भी सुबह के वक्त बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि द्रोणिका और चक्रवात के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते ऐसी मौसमी स्थिति बनी है, जिससे बारिश हो रही है। आगामी 24 घंटों में राज्य के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर तक स्थित है। एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पूर्व से पश्चिम असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश से तटीय केरल तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है ।

प्रदेश में कल 14 अप्रैल को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ रायपुर