Meteorology update: Chhattisagrh: छत्तीसगढ़ में मानसून की आमद हो चुकी है और इसके प्रभाव से पिछले एक हफ्ते से राज्य के अलग-अलग इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है दूसरी तरफ एक चक्रीय चक्रवाती घेरा गंगेटिक सक्रिय है जिसके प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान उत्तर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है राज्य के अन्य इलाकों में भी बारिश की संभावना है।
वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि चक्रीय चक्रवातीघेरा गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास में बना हुआ है, इसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बिहार और उससे लगे दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर बना है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य ट्रोपोस्फेरिक लेवल तक स्थित है। एक द्रोणिका पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण हरियाणा, निम्न दाब का केंद्र, झारखंड और गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।

प्रदेश में कल 19 जून को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग रहने की संभावना है।