Meteorology update: मौसम विभाग की चेतावनी, इन इलाकों में गिर सकती है आसमानी बिजली VIDEO ▶️

Meteorology update: मौसम विभाग की चेतावनी, इन इलाकों में गिर सकती है आसमानी बिजली VIDEO ▶️

रायपुर। Meteorology update : बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और द्रोणिका की सक्रिय होने की वजह से राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में बादल छाए हुए हैं और बिजली चमक रही है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी कुछ घंटों में राज्य के कुछ इलाकों में आंधी और बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

लाल घेरे वाले क्षेत्र में convective clouds दिख रहा है। अगले 3 घंटे में वह क्षेत्र और उसके उत्तर पूर्व के आगे के क्षेत्र प्रभावित होने की सम्भावना है। इसके कारण अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है।

क्यों गिरती है बिजली ?

आकाशी बिजली इलेक्ट्रिक डिस्चार्ज है। ऐसा तब होता है जब बादल में मौजूद हल्के कण ऊपर चल जाते हैं और पॉजिटिव चार्ज हो जाते हैं। भारी कर नीचे जमा होते हैं और नेगेटिव चार्ज हो जाते हैं। जब पॉजिटिव और नेगेटिव चार्ज अधिक हो जाते हैं तो उस जगह पर इलेक्ट्रिक डिस्चार्ज होता है। अधिकतर बिजली बादल में ही बनती है और वही खत्म हो जाती है, लेकिन कई बार इस धरती पर भी गिरती है। अकाशी बिजली में लाखों और बोल्ट की ऊर्जा होती है। बिजली में अत्यधिक गर्मी के चलते तेज गरज होती है। आसमान से बिजली धरती पर 300000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गिरती है।

राष्ट्रीय