रायपुर। Meteorology update : दक्षिण तटवर्ती क्षेत्र में चक्रवात के सक्रिय होने के साथ-साथ द्रोणीका के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति बनी है। रविवार को राज्य के 29 में से 16 जिलों में कई स्थानों पर बारिश हुई। राजधानी रायपुर में शाम के वक्त जमकर बारिश हुई। कोंडागांव जिले के बड़े राजपुर में भी जमकर बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि द्रोणिका और चक्रवात के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते ऐसी मौसमी स्थिति बनी है, जिससे बारिश हो रही है। आगामी 24 घंटों में राज्य के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
कहां कितनी बारिश
नारायणपुर में 52.3 मिमी
राजिम में 54.2 मिमी
रायपुर शहर में 54 मिमी राजनांदगांव में 56.4 मिमी
बड़ेराजपुर 71 मिमी

इस सेटेलाइट चित्र में चमकदार सफेद बादल वाले क्षेत्र मुख्यतः राजनांदगाँव, दुर्ग और रायपुर में हैं। जिससे तेज गर्जन हो रही है। इसके पूर्व दिशा में न होने के कारण बलौदाबाजार जिला, महासमुंद जिला, जांजगीर जिला के भाग अगले दो घंटे में प्रभावित होने की सम्भावना है।