रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है राज्य भर में स्थापित किए गए नए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सरकार कर रही है इसी क्रम में इच्छुक उम्मीदवारों से विभाग ने आवेदन मंगाए थे आवेदन की प्रक्रिया में सर्वप्रथम प्राप्त आवेदनों को शॉर्टलिस्ट कर उनमें से योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था इसी दौरान एक कैंडिडेट जिसका नाम महेंद्र सिंह धोनी था वह इंटरव्यू के लिए मौजूद नहीं था ।
जब उसके आवेदन की जांच हुई तो आवेदन में पिता का नाम सचिन तेंदुलकर लिखा पाया गया शैक्षणिक योग्यता में उसने इंजीनियरिंग की डिग्री स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई से उत्तरण बताया दिए गए फोन नंबर पर कॉल करने पर वह फोन बंद मिला इसके बाद अधिकारियों का एहसास हुआ कि जिस आवेदक को शॉर्टलिस्टेड किया गया है वह फर्जी है यानी किसी ने मजाक करते हुए आवेदन विभाग को भेजा था लेकिन गंभीर बात यह है कि विभाग ने बिना आवेदन की जांच पड़ताल किए इससे इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्टेड कैसे किया मामले का खुलासा होने के बाद अब फर्जी आवेदक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी की जा रही है इसके साथ ही विभागीय तौर पर जांच की जा रही है कि फर्जी आवेदक को शॉर्टलिस्ट कैसे किया गया।