महासमुंद। Chhattisgarh: मामला महासमुंद जिले के तुमगांव थाना का है, जहां के ASI का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं।
दरअसल ट्रक कोलकाता से नासिक जा रहा था। इस बीच एक ट्रक से कार को ठोकर लग गई जिसमें ट्रक मालिक ने वहां पहुंचकर कार मालिक को कहा कि आपके कार को हम ठीक करवा देंगे। जिस पर कार चालक ने थाने में शिकायत नहीं की। आपसी सुलह से निपट रहे इस मामले के बीच में पुलिस ने अपनी दखल शुरू की और कथित तौर पर तुमगांव थाना प्रभारी ने मामला दर्ज न करने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की जिस पर 5 हजार में देने का तय हुआ और थाना प्रभारी के कहने पर ASI ने पैसे लिए जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ASI का नाम विजेंद्र व TI का नाम सरत बताया जा रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसी तरह महासमुंद में लगातार पुलिस कर्मी शिकायतों को रफा-दफा करने के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं।