महासमुंद। Mahasamund : Chhattisgarh : जिले के बेमचा निवासी मां ने अपने शराबी पति के नशे के लत से तंग आकर अपने 5 बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर की खुदकुशी। इस घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर बिखरी लाशों को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि घटना में मृत उमा साहू का पति केजउ राम साहू शराब की लत का शिकार था और इसकी वजह से आए दिन परिवार में लड़ाई झगड़ा होता रहता था। आर्थिक तंगी और घर की कलह से परेशान होकर उमा ने अपनी पांच बेटियों अन्नपूर्णा साहू उम्र 18 वर्ष, यशोदा साहू उम्र 16 वर्ष, भूमिका उम्र 14 वर्ष, कुमकुम उम्र 12 वर्ष और तुलसी साहू उम्र 10 वर्ष ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।