नई दिल्ली। सरकार ने यह निर्णय लिया है कि LPG ग्राहक अब अपनी पसंद के अनुसार अपने वितरक का चयन कर सकते हैं। इस निर्णय से सरकार LPG ग्राहकों को और सशक्त बनाने के साथ सभी के लिए आसानी और किफायती कीमत पर ईंधन उपलब्ध कराना चाहती है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कहा कि अब ग्राहक अपने क्षेत्र में तेल विपणन कंपनियों की सूची में से अपने वितरक का चयन कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि ग्राहक के पास यह अधिकार होगा कि वह किस वितरक से अपना एल पी जी सिलेंडर रिफिल कराना चाहता है। शुरूआती चरण में यह विशिष्ट सेवा चंडीगढ़, कोयम्बटूर, गुरूग्राम, पुणे और रांची में शुरू होगी।
मंत्रालय ने कहा कि LPG सिलेंडर रिफिल कराने के लिए ग्राहक अगर मोबाइल ऐप या ग्राहक पोर्टल का इस्तेमाल करता है तो उसे प्रदर्शन के आधार पर रेटिंग को दर्शाते हुए वितरकों की सूची दिखायी देगी। इसके बाद ग्राहक इस सूची में से अपनी पसंद के अनुसार वितरक का चयन कर सकता है। मंत्रालय ने कहा कि इस सुविधा से न केवल ग्राहक सशक्त होंगे साथ ही वितरकों के बीच बेहतर सेवा उपलब्ध कराने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी ताकि उनकी रेटिंग अच्छी हो सके। एक इलाके में अगर कोई ग्राहक अपने एल पी जी कनेक्शन को दूसरे वितरक के पास स्थानांतरित कराना चाहता है तो तेल विपणन कंपनियां यह सुविधा मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराएंगी।