Love you Zindagi: जब भी दोस्तों के साथ जीने का मौका मिले तो उस पल को खुशियों से जी लो

Love you Zindagi: जब भी दोस्तों के साथ जीने का मौका मिले तो उस पल को खुशियों से जी लो

रायपुर। Love you Zindagi: जिंदगी में जब भी दोस्तों के साथ जीने का मौका मिले तो उस पल को खुशियों से जी लो। जिंदगी बहुत छोटी है और इस छोटी सी जिंदगी को बहुत हसीन बनाना है।

दोस्तों का साथ जिंदगी के एक छोटे से पल को भी बेहद खुशनुमा और यादगार बना देता। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लेडी लॉयन क्लब द्वारा लव यू जिंदगी कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह।

संस्था प्रमुख स्मिता जैन ने बताया कि जिसमें सभी महिलाएं कुर्ती और शरारा लुक में थे। साथ ही एक गेम पर महिलाओं ने बहुत ही उत्साह के साथ सहभागिता दिखाई। देश भक्ति गीत- यह दुनिया एक दुल्हन की धुन पर सभी ने नृत्य किया, जिसमें फेस एक्सप्रेशन व किन- किन शब्दों का जिक्र हुआ है, यह शब्द बातलना था। इस कार्यक्रम को महिलाओं ने भरपूर एंजॉय किया और जीवन के व्यस्ततम पलों में से कुछ यादगार और खुशनुमा लम्हे अपने लिए निकाल लिए।

कार्यक्रम में स्मिता जैन, सविता मौर्या, अनीता साकर, रश्मि जैन, ज्योत्सना अग्रवाल, लक्की कौर, प्रीति देवांगन, मनीषा मिश्रा, चांदनी जैन, ज्योति सोनी, नेहा गोंदी, ज्योति जैन आदि उपस्थित रहे।

Sajna hai mujhe sajna ke liye🤎
छत्तीसगढ़ जीवन शैली रायपुर