छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी शुरू, इस वेबसाइट और App से कर सकते हैं ऑर्डर🔈

छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी शुरू, इस वेबसाइट और App से कर सकते हैं ऑर्डर🔈

खबर सुनने के लिए यहां क्लिक करें 👆

रायपुर । Liquor online in Chhattisgarh : मदीरा प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है, छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने शराब की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है, सोमवार से शराब की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई बताया जा रहा है कि बिक्री शुरू होने के महज कुछ घंटों में ही लाखों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर ऑर्डर करने शुरू कर दिए। बता दें कि राजधानी रायपुर में पिछले करीब 1 महीने से शराब की दुकानें बंद हैं, अब शराब की होम डिलीवरी शुरू होने से शराब के शौकीनों को थोड़ी राहत मिलेगी। csmcl.in वेबसाइट के माध्यम से शराब की बिक्री की जा रही है। एंड्राइड फोन में सीएसएमसीएल ऐप के माध्यम बुकिंग की जा सकती है। रायपुर में इसके लिए चार दुकानों में तैयारी की गई हैै।

वर्तमान में एक-एक दुकान में पांच-पांच डिलीवरी ब्वाय तैनात किए गए हैं। बुकिंग का टाइम सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक का रखा गया है। एक ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5 लीटर तक ही ऑर्डर कर सकता है। डिलीवरी की सुविधा दुकान से 15 किलोमीटर तक ही मिल पाएगी। जिसके लिए डिलीवरी चार्ज 100 रुपए देना होगा।

यह है शर्तें
– शराब की डिलीवरी प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक डिलीवरी बॉय के माध्यम से की जाएगी। होम डिलीवरी की अवधि में जिले के कलेक्टर के द्वारा वृद्धि या कमी की जा सकती है।
– ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग की वेबसाइट सीएसएमसीएल डॉट इन है। एंड्राइड फोन में सीएसएमसीएल एप के माध्यम बुकिंग की जा सकती है।
– ग्राहक को अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड तथा पूर्ण पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा।
– एक ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5 लीटर तक ही ऑर्डर कर सकता है।
– होम डिलीवरी दुकान से सिर्फ 15 किलोमीटर तक ही दी जाएगी।
– शराब की कीमत, डिलीवरी चार्ज रुपए 100 रुपए जीएसटी तथा पेमेंट गेटवे चार्जेस ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
-ऑर्डर की हुई शराब नहीं लेने पर ऑनलाइन रिफंड भी किया जाएगा।
– ग्राहक का ऑर्डर कंफर्म होने के बाद ग्राहक को डिलीवरी के लिए ओटीपी आएगा। जिसे डिलीवरी ब्वाय को बताना अनिवार्य होगा।

ऑनलाइन शराब खरीदी की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें-

छत्तीसगढ़ रायपुर