Liberal Education Policy : सऊदी अरब में स्कूल के बच्चे पढ़ रहे रामायण, बुद्ध की जीवनी, योग और कर्म का सिद्धांत

Liberal Education Policy : सऊदी अरब में स्कूल के बच्चे पढ़ रहे रामायण, बुद्ध की जीवनी, योग और कर्म का सिद्धांत

Liberal Education Policy : Saudi Arabia : सऊदी अरब एक उदारवादी मुस्लिम राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान रखता है। शासन के इस्लामिक नियम कानूनों के साथ यहां पर उदारवादी शासन व्यवस्था है और सभी धर्म के लोगों को उनके अधिकार है। यही वजह है कि आज तेजी से विकसित हो रहे इस देश के विकास में दुनिया भर के लोग भागीदार बन रहे हैं। सऊदी अरब की संस्कृति अर्थव्यवस्था और शिक्षा की दिशा पूरी तरह से उदारवादी की तरह काम कर रही है। हाल ही में यहां के प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की अगुवाई में नई शिक्षा नीति तैयार की गई है। इस शिक्षा नीति को प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) के विजन 2030 के तहत तैयार किया गया है। इसके तहत ऐसे पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं जिसमें समावेशी शिक्षा और उदारवादी सोच विकसित करने की कोशिश है। इसमें प्रमुख धर्मों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। हिंदू धर्म के मूल तत्व, महाकाव्य रामायण, गौतम बुद्ध का जीवन, बौद्ध धर्म जैसे विषय इस पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं। इस पाठ्यक्रम में हिंदू धर्म में कर्म के सिद्धांत, योग और आयुर्वेद भी शामिल हैं। साथ ही अंग्रेजी भाषा को पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा बनाया गया है।

इसके साथ ही विभिन्न देशों के इतिहास और संस्कृति को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। सऊदी अरब के लोग भी प्रिंस सलमान की शिक्षा के क्षेत्र तय की गई परिकल्पना का समर्थन कर रहे हैं और बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर सऊदी अरब से किया गया एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।

यह ट्वीट वहां की  प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और देश की पहली सर्टिफाइड योगा इंस्ट्रक्टर नूफ अल मरवाई ने अपने बेटे की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा से जुड़े सवालों के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। इनमें छात्रों से हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म और हिंदू महाकाव्य रामायण और महाभारत से जुड़े सवाल पूछे गए हैं। इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, ‘सऊदी अरब के नए विजन 2030 (Saudi Arabia Vision 2030) और पाठ्यक्रम से एक ऐसा भविष्य बनाने में मदद मिलेगी, जो समावेशी, उदार और सहिष्णु होगा।मेरे बेटे की आज की सामाजिक विज्ञान परीक्षा के प्रश्नपत्र के स्क्रीनशॉट्स, जिसमें हिंदू धर्म, बैद्ध धर्म, रामायण, कर्मा और महाभारत धर्म को शामिल किया गया है। मुझे उसे पढ़ाने के दौरान मजा आता है।’ शिक्षा नीति को लेकर उठाए जा रहे इस सकारात्मक कदम के चलते  प्रिंस सलमान की अब दुनिया भर में सराहना हो रही है।

अंतरराष्ट्रीय शिक्षा