तेल अवीव। Latest Research : Hyperbaric oxygen treatment: इजरायल के वैज्ञानिकों ने एक क्रांतिकारी रिसर्च की है जिससे आप हमेशा जवान बने रहेंगे और आपकी उम्र बढ़ना बंद हो जाएगी। आप 75 साल की उम्र में भी 25 साल के जवान जैसा शरीर हासिल कर पाएंगे, क्योंकि जिन बुजुर्गों पर यह प्रयोग किया गया है अब 3 महीने के प्रयोग के बाद 25 वर्ष के युवाओं की तरह ऊर्जा और शारीरिक शक्ति महसूस कर रहे हैं। यह शोध ना केवल उन बुजुर्गों के लिए बल्कि दुनिया के हर व्यक्ति के लिए वरदान साबित हो जाएगी, क्योंकि दुनिया के सभी लोग एक ही चीज तो चाहते हैं कि वह हमेशा जवान बने रहे। उन्हें मृत्यु से छुटकारा मिल जाए और बुढ़ापे से भी छुटकारा मिल जाए।
यह रिसर्च इजरायल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी और समीर मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों ने किया है और इस रिसर्च में 64 वर्ष से ज्यादा उम्र के 35 लोगों को शामिल किया गया इनमें से किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर बीमारी नहीं थी।
Hyperbaric oxygen treatment: इन 35 लोगों को हफ्ते में 5 दिन 90 मिनट के लिए शुद्ध ऑक्सीजन दी जाती थी। इसके बाद ही नहीं एक प्रेशराइज चेंबर में भेजा जाता था यह सिलसिला करीब 3 महीनों तक चलता रहा। इस प्रयोग के नतीजे बेहद चौंकाने वाले थे वैज्ञानिकों ने दावा किया कि प्रयोग के बाद 35 बुजुर्गों की उम्र बढ़नी बंद हो गई, जबकि स्वस्थ कोशिकाओं के स्तर पर इनके शरीर किसी 25 वर्ष के युवा के बराबर g हो गए। यानी सिर्फ 3 महीने की अवधि में वैज्ञानिकों ने सफलतापूर्वक 3 वर्ष एजिंग की प्रक्रिया को अंजाम दिया। जब व्यक्ति अपनी उम्र से कम दिखाई पड़ता है तो उसे रिवर्स एजिंग कहते हैं। उसकी जो उम्र है वह उल्टी दिशा में जाने लगती है। आप वापस जवान होने लगते हैं।
इस रिसर्च के जरिए वैज्ञानिकों ने दो प्रक्रियाओं को रोकने में सफलता पाई है। इसका पहला असर क्रोमोसोम पर दिखाई दिया। क्रोमोसोम्स शरीर में मौजूद डीएनए से तैयार होते हैं और क्रोमोसोम्स में किसी भी चीज की पूरी जेनेटिक जानकारी छुपी होती है। इन्हीं क्रोमोसोम्स के आखिरी सिरे को Telomere कहते हैं। आसान भाषा में कहें तो Telomere बिल्कुल आपकी गाड़ी में आगे और पीछे लगे बंपर जैसे होते हैं और इनका काम सोते समय क्रोमोसोम्स को सुरक्षित रखना होता है। जैसे बंपर आपकी गाड़ी को दुर्घटना के समय सुरक्षित रखते हैं ऐसे ही क्रोमोसोम्स को यह सुरक्षित रखते हैं। क्रोमोजोम्स लगातार अपनी संख्या बढ़ाते रहते हैं और अपनी कॉपी तैयार करते रहते हैं। इस दौरान पुराने और नए क्रोमोजोम्स को किसी भी दुर्घटना टक्कर से बचाने का काम Telomere करते हैं। बार-बार की टक्कर से घिसने लगते हैं और लंबाई में छोटे होते चले जाते हैं, लेकिन जब यह बहुत छोटे हो जाते हैं तो नई कोशिकाओं का निर्माण बंद हो जाता है और यहीं से बुढ़ापा शुरू होता है। कोशिकाएं मर जाती हैं या फिर विकास रुक जाता है और इसीलिए लोग बूढ़े होते हैं।

इस रिसर्च स्टडी के विषय में और विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें-
इस शोध के जरिए वैज्ञानिकों ने न सिर्फ शरीर में स्वस्थ कोशिकाओं को कम होने से रोका बल्कि ऑक्सीजन थेरेपी की वजह से निष्क्रिय हो चुकी कोशिकाओं की संख्या भी कम होने लगी और उनकी जगह नई कोशिकाओं ने जन्म लेना शुरू किया। शोध में शामिल बुजुर्गों की उम्र ना सिर्फ रुक गई बल्कि नई और ताजा कोशिकाओं के जन्म लेने से उनका शरीर वैसा हो गया जैसा युवा अवस्था में होता है।
इस प्रयोग में बुजुर्गों को लगातार 90 मिनट के लिए ऑक्सीजन नहीं दी जाती थी बीच-बीच में इस प्रक्रिया को रोक दिया जाता था, लेकिन शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ने और कम होने का परिणाम यह हुआ कि शरीर के अंदर शुरू हुए इस संघर्ष ने इन बुजुर्गों को फिर से जवान कर दिया हालांकि वैज्ञानिकों ने लोगों को घरों में इस तरह इस तरह के प्रयोग से बचकर रहने की सलाह दी है।
( स्रोत- साइंस डेली )