दुनिया में सर्वाधिक 32.36 करोड़ नागरिकों का टीकाकरण कराने वाला देश बना भारत, तेजी के साथ जारी है अभियान

दुनिया में सर्वाधिक 32.36 करोड़ नागरिकों का टीकाकरण कराने वाला देश बना भारत, तेजी के साथ जारी है अभियान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड टीकाकरण अभियान में भारत की महत्‍वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। भारत ने अब तक 32 करोड 36 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए हैं। भारत ने अमरीका की तुलना में 33 लाख अधिक टीके लगाए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर पर कहा कि भारत का टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। सभी लोगों को निशुल्‍क वैक्‍सीन देने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने उन लोगों को बधाई दी है जो टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। भारत ने कोविड टीके लगाने के मामले में एक और महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है और कुल टीकों के मामले में अमरीका से आगेनिकल गया है।

देश में अब तक 32 करोड़ 36 लाख कोविड टीके लगाएजा चुके हैं। संक्रमण से स्‍वस्‍थ्‍य होने की दर बढ़कर 96 दशमलव आठ प्रतिशत हो गई है।पिछले 24 घंटे के दौरान 58 हजार से अधिक कोविड मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही स्‍वस्‍थ लोगों की संख्‍या 2 करोड़ 93 लाख से अधिक हो गई है। लगातार 46वें दिन रोजाना स्‍वस्‍थ हो रहे लोगों की संख्‍या संक्रमित लोगों की दैनिक संख्‍या से अधिक बनी हुई है।

पिछले 24 घंटे में 46 हजार से अधिक लोगोंमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। देश में कोविड मरीजों की संख्‍या घटकर लगभग 5 लाख 72 हजार रह गई है। कोविड मरीजों की संख्‍या कुल संक्रमित लोगों का एक दशमलव आठ – नौ प्रतिशत है।

साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और इस समय 2 दशमलव आठ एक प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2 दशमलव नौ – चार प्रतिशत है जो लगातार 21 दिन से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में 979 लोगों की मृत्‍यु हुई। इसके साथ ही कोविड से मृतकों की संख्‍या 3 लाख 96 हजार से अधिक हो गई है। कोविड जांच क्षमता में अत्‍यधिक वृद्धि हुई है। देशभर में अब तक 40 करोड़ 63 लाख जांच की गई है।

Uncategorized मल्टीमीडिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य