कोंडागांव। Kondagaon: स्वयं को रेलवे लाइन का वाहन चालक बताते हुए शिक्षित बेरोजगार युवक से रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर सवा तीन लाख की ठगी करने के आरोपित को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक लोकेश कुमार कौशल निवासी ग्राम कोकोडी ने थाना मे शिकायत दर्ज कराया कि पवन कुमार बेलेन्द्र नामक व्यक्ति ने उसे रेल्वे में कम्प्युटर आपरेटर की नौकरी लगाने का झांसा देकर दिसम्बर 2020 से जुलाई 2021 तक किस्तो में कुल 3 लाख 26 हजार रुपया ठगी किया है।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल भापुसे के आदेश पर पुलिस की टीम आरोपित की तलाश हेतु दल्लीराजहरा जिला बालोद रवाना किया। जहां पुलिस ने आरोपित पवन कुमार बेलेन्द्र, उम्र 44 वर्ष, निवासी ग्राम भोयरटोला, थाना दल्लीराजहरा, जिला बालोद से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपित द्वारा रेल्वे में कम्प्युटर आपरेटर के पद पर नौकरी लगाने के नाम से 25 हजार रुपये नगद व 3 लाख 1 हजार रुपया अपने बैंक खाता में डलवाने की बात स्वीकार करने पर आरोपित पवन कुमार बेलेन्द्र को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर गुरुवार को जेल भेजा है।
युवक वर्ष 2020 में दल्लीराजहरा अपने रिस्तेदार के घर गया था उसी बीच दल्लीराजहरा में इसकी मुलाकात आरोपित से हुई थी। जिससे बात-बात मे बेरोजगारी के संबंध में पूछताछ कर खुद को रेलवे लाईन का वाहन चालक बताया और पढे लिखे बेरोजगारों को नौकरी लगवाने की बात कही, युवक भी झांसे में आ गया और किस्तों में 3 लाख 26 हजार की राशि दी। नौकरी ना लगने और राशि वापस करने के नाम पर टालमटोल करने से शंका होने के बाद युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया।