रायपुर। Key to success academy Raipur: होटल बेबीलोन इन रायपुर में 16 मई 2022 को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजित किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर एस के जाधव, डॉक्टर आर ब्रह्मे उपस्थित रहे।, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर जी के देशमुख द्वारा किया गया, श्री आशीष टिकरिहा ( डिप्टी कलेक्टर), डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी, डॉक्टर एम.आर. यादव, डॉक्टर स्मिता शर्मा, श्री परमेश्वर यदु, डॉक्टर रेणु सक्सेना विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
की टु सक्सेस अकैडमी (Key to success academy) से सफल हुए सहायक प्राध्यापक- 92, लेक्चरर-12, कीड़ा अधिकारी जेड6, लाइब्रेरियन -8, NET/JRF/SET उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रधान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शुभा मिश्रा मनहरे, डॉक्टर जया चंद्रा एवं गुप्तेश नामदेव द्वारा किया गया।

संस्थान के संरक्षक ऋषि वर्मा ने की टू सक्सेस के फ्रेंचाइजी अन्य जिलों में प्रदान करने की भी घोषणा की है, अब छत्तीसगढ के सभी जिलों में की टू सक्सेस एकेडमी की ब्रांच खोला जा सकता है, जिससे पूरे छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा
की टू सक्सेस एकेडमी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली अग्रणी संस्थान हैं। छत्तीसगढ़ के ह्रदय रायपुर में स्थित ‘की टू सक्सेस’ कोचिंग सेंटर जहां 25 विषयों में नेट- जेआरएफ की तैयारी करायी जाती है।
यह छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए हर्ष का विषय बना कि वर्ष 2015 में एक छोटे से प्रयास से ‘की टू सक्सेस’ कोचिंग संस्थान की स्थापना श्री होरी लाल यादव द्वारा अपने मित्रो की सहायता से किया गया। धीरे -धीरे इसकी सफलता ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया।
इस संस्था के संस्थापक श्री होरी लाल यादव ने स्वयं 6 बार नेट निकाला है एवं चार अलग-अलग विषयों में नेट क्वालिफाइड किया हैं, इन्होने मैनेजमेंट में दो बार जेआरएफ निकाला है। वर्तमान में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो माध्यम से यूजीसी नेट/सीएसआईआर नेट में 25 विषयो में कक्षाएं संचालित हो रही हैं।