रायपुर। Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां राजधानी के महादेव घाट पहुंच कर खारून नदी में पुण्य की डुबकी लगाई। सूरज की पहली किरण फूटने से पहले ही सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के कई प्रमुख चेहरों के साथ ही विधायक विकास उपाध्याय महापौर एजाज ढेबर भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने घाट पर स्नान से पहले विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और खारून नदी को दीपदान किया। इस दौरान दूधाधारी मठ और महादेव घाट मंदिर के साधु संत भी मौजूद रहे।

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महादेवघाट रायपुर में आयोजित पुन्नी मेला में जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल से छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।