Humanitarian Work of Charameti Foundation: लकवाग्रस्त बेसहारा का सहारा बना चरामेति, परिवार से भी मिलवाया

Humanitarian Work of Charameti Foundation: लकवाग्रस्त बेसहारा का सहारा बना चरामेति, परिवार से भी मिलवाया

रायपुर। Humanitarian Work of Charameti Foundation: अर्जुन यादव जो मूलरूप से पेंशन बाडा, रायपुर के निवासी हैं, पत्नी की मृत्यु के बाद रिक्शा चलाकर अपना जीवन चलाते थे। वह ज्यादातर शंकर नगर चौक स्थित भगतसिंह चौक के आसपास ही खुले में रात बिताते थे।

5 दिन पहले अचानक उनका चलना फिरना बंद हो गया, आसपास के दुकान वालों ने जब उन्हें देखा तो भोजन खिलाने का प्रयास किया, लेकिन डिहाइड्रेशन के कारण वे बेसुध अवस्था में वहीं भगतसिंह चौक के पास पड़े थे। उनके शरीर का दायां हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया है। इसकी जानकारी शुरुआत में दुकानदारों को नही थी और सबको ऐसा प्रतीत होने लगा वे ज्यादा देर के मेहमान नही हैं।

बीएनआई चैंपियंस के मुर्तजा ज़िया के माध्यम से चरामेति फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली तो उन्होंने पहले डॉक्टर से बात कर इलेक्ट्रोल आदि का घोल उन्हें दिया। जब वे कुछ बात करने लगे तो उन्हें गोद में उठाकर एम्बुलेंस की मदद से भीमराव अंबेडकर अस्पताल में एडमिट करवाया और पूरे दिन उनकी देखभाल में नितिन जैन, रंजीत रात्रे और प्रेम प्रकाश साहू डटे रहे।

सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज वायरल
पुलिस सूचना और संस्था के नितिन जैन व प्रेम प्रकाश साहू द्वारा पेंशन बाडा में घर-घर पता करने पर अर्जुन के परिवार वाले भी मिल गए और वे भी तुरंत अस्पताल पहुंच गए। विगत 15 दिन से उनके परिजन भी उनकी खोज में लगे थे, जब वे उनसे मिले तो उन्होंने राहत की सांस ली।

अर्जुन के भाई बसंत यादव ने चरामेति फाउंडेशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रेम प्रकाश साहू, रायपुर जिला उपाध्यक्ष नितिन जैन, मुख्य कार्यालय प्रभारी रंजीत रात्रे, सहित मुर्तजा ज़िया, अविनाश साहेब गोसाई, डॉ गौरव सिंह परिहार, मेकाहारा अस्पताल मेडिसिन विभाग के समस्त स्टाफ और चिकित्सकों व आसपास के दुकानदार जिन्होंने अर्जुन को अस्पताल पहुंचाने में मदद की के प्रति आभार व्यक्त किया।

छत्तीसगढ़ रायपुर