Human and pet bonding : सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा आयरिश राष्ट्रपति और उनके डॉगी का यह VIDEO▶️

Human and pet bonding : सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा आयरिश राष्ट्रपति और उनके डॉगी का यह VIDEO▶️

डबलिन। Dublin : आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस Michael d hinges और उनके पालतू डॉगी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो आयरलैंड के राष्ट्रपति के आधिकारिक इंस्टाग्राम व यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया गया। यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड वीडियो में माइकल के कमर से ऊपर का हिस्सा ही नजर आ रहा है। इस वीडियो में राष्ट्रपति एक सभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। दरअसल वे अभिनेता टॉम हिक्की की शोक सभा में शामिल हुए थे और उनके विषय में ही बात कर रहे थे।

पूरी खबर सुनने के लिए यहां क्लिक करें 👆🔈

इस दौरान उनका पालतू बर्नीज़ हिल नस्ल का डॉगी मिसनच भी वहां मौजूद था। उसने जब देखा कि उसके मालिक का ध्यान उसकी तरफ नहीं है तो उसके दिमाग में शरारत सूझी और उसने कभी राष्ट्रपति माइकल के कोट तो कभी उनकी आस्तीन और कभी उनके हाथ की उंगलियों को अपने मुंह से दबाना शुरू किया। इस बीच राष्ट्रपति माइकल पूरी गंभीरता के साथ अपना वक्तव्य पूरा करने में लगे रहे। उन्होंने अपने हाथों के इशारे से डॉगी को आश्वस्त भी किया कि वे उसकी अनदेखी नहीं कर रहे।

आइरिश राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस.

हालांकि यूट्यूब वीडियो अधिकारी पोस्ट के लिए शूट किया जा रहा था, इसलिए इस वीडियो में डॉगी की हरकतें नजर नहीं आई, लेकिन कुछ समय बाद राष्ट्रपति के अधिकारी इंस्टाग्राम अकाउंट से वह मूल वीडियो जारी हुआ जिसमें डॉगी भी नजर आ रहा था।

https://www.instagram.com/p/COa4hf1nY6I/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगा। इस वीडियो को देखने के बाद लोग ह्यूमन और पेट बॉन्डिंग की तारीफें कर रहे हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर 46,000 से अधिक बार देखा गया और 12,000 से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है।

अंतरराष्ट्रीय वीडियो