रायपुर। Helicopter Crash in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही है।
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट रनवे के अंतिम छोर के नजदीक छत्तीसगढ़ सरकार का एक हेलीकाप्टर क्रैश हो गया है। हादसे के वक्त हेलीकाप्टर में दो पायलट सवार थे। घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई है। रायपुर एयरपोर्ट के निर्देशक राकेश सहाय की ओर से इस खबर की पुष्टि की गई है। हादसा रात करीब 9:00 बजे हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर अगुस्ता हेलीकाप्टर क्रैश हुआ है जिसमें दो पायलट सवार थे। यह हादसा फ्लाइट टेस्टिंग के दौरान हुआ। हादसे में छत्तीसगढ़ सरकार के पायलट कैप्टन एपी श्रीवास्तव और कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा की मौत हुई है। रनवे के अंतिम छोर के नजदीक हेलीकॉप्टर उड़ान भरने की तैयारी में था, इसी दौरान तकनीकी खराबी आने की वजह से हादसा हुआ। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।