बीरभूम। Heinous Massacre: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद वहां भड़की हिंसा में। 8 मासूमों को जिंदा जला दिया गया। इस दिल दहला देने वाली घटना में। 6 महिलाओं और दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हुई है। इन सभी को घरों में बंद कर बाहर से ताले लगा दिए गए थे और दंगाइयों ने उसके बाद घरों में आग लगा दी। घटना में शामिल सभी आरोपी टीएमसी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।

21 मार्च की शाम जब भादू शेख अपने घर की ओर जा रहे थे तब मोटरसाइकिल में आए कुछ लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने 12 घरों में आग लगा दी। आग लगाने से पहले सभी घरों में बाहर से ताले लगा दिए गए। घटना में 8 लोगों की बेहद दर्दनाक मौत हुई है। जिनमें 6 महिलाएं और 2 मासूम बच्चे हैं।
इस घटना में मुख्य आरोपियों में नासिर खान, अमजद खान, अमीनुल्लाह इस्लाम, रमजान, तौफीक, अशरफ खान, जलाल दीवान, नयन दीवान, मोहिउद्दीन, नासिर हुसैन, मोरतेज, रसतो, नजरुल, राणा, आजाद चौधरी, इम्तियाज, मोफिजूल, आसिम के नाम सामने आए हैं। घटना में जिनकी मौत हुई है उनमें आकाश शेख, सूर्य शेख, भोपाली बीबी, बुरेहानि खातून, नूर नाहर बीवी शामिल हैं।