Google search: (हिमांशु शर्मा)/ हमारा देश भारत आज उत्तरोत्तर प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। देश में आर्थिक रूप से समृद्धि आ रही है और अधोसंरचना का तेजी के साथ विकास हो रहा है। इसके साथ ही आम लोगों के जीवन स्तर में भी बहुत बेहतरी के साथ सुधार आ रहा है। भारत में भिक्षावृत्ति की प्रथा अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है। देश में बहुत कम संख्या में अब ऐसे लोग बचे हैं जो भीख मांग कर अपना गुजारा करते हैं। शासन प्रशासन की योजनाओं के असर से भिक्षावृत्ति की प्रवृत्ति लगभग समाप्ति की ओर है।
वहीं इसके विपरीत हमारा पड़ोसी देश आज भी भिखारियों के लिए जाना जाता है। पाकिस्तान की आवाम में एक बड़ी आबादी भिखारियों की है, जो दूसरों से मांग कर अपना गुजारा चलाते हैं। पाकिस्तान में 2.5 करोड़ भिखारी हैं, खासकर कराची जैसे शहरी इलाकों में इनकी संख्या बढ़ रही है। इस समय पाकिस्तान की कुल आबादी करीब 22 करोड़ है। यानी आज की परिस्थितियों में पाकिस्तान की 11% आबादी भीख मांगने के पेशे से जुड़ी हुई है। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि खराब जीवन स्थितियों और आर्थिक विकल्पों की कमी के कारण अधिकांश आबादी अपनी आय के एकमात्र स्रोत के रूप में भीख मांगती है।

यह एक तथ्यात्मक बात है, लेकिन इन दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ गूगल सर्च इंजन पर बड़ा अन्याय हो रहा है। सर्च इंजन पर भिखारी शब्द टाइप करते जैसे ही हम रिजल्ट देखते हैं तो आवाक रह जाते हैं। यहां सिर्फ इमरान खान की ही तस्वीरें नजर आती है और उन्हीं का जिक्र आता है। पाकिस्तान इसे भारत और अमेरिका की संयुक्त साजिश बता रहा है।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के भारत के फैसले से पाकिस्तान इतना बौखलाया कि उसने भारत के साथ सभी तेरी तरह के व्यापारिक रिश्ते को खत्म कर दिया। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा भारत से होने वाले व्यापार पर निर्भर था। इस तरह पाकिस्तान ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारी और अब वहां की आवाम आर्थिक तंगी से जूझ रही है। लोग भारत से दोबारा व्यापारिक रिश्ते शुरू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन वहां की सरकार लगातार अड़ियल रुख बनाए हुए है।
इधर भारत ने भी पाकिस्तान के घटिया रवैया को देखकर अपनी तरफ से कोई पहल नहीं की। अब पाकिस्तानियों की हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पूरी दुनिया में घूम घूम कर अलग अलग देशों से कर्ज उठाना पड़ रहा है। कर्ज हासिल करने के लिए क्रेडिट स्कोर की जरूरत पड़ती है जो पाकिस्तान के लिहाज से पूरी तरह गिर चुका है। ऐसे में पाकिस्तान को कर्ज लेना भी मुश्किल हो रहा है।
पाकिस्तान और वहां के वजीरे आजम इमरान खान की इतनी फजीहत हो चुकी है कि अब गूगल पर भी दिखा। भिखारी सर्च करने पर इमरान खान की तस्वीर नजर आ रही है। भिखारी से रिलेट करते हुए इतने कंटेंट गूगल पर इकट्ठा हो गए हैं कि अब सर्च इंजन पर स्वभाविक भिखारी की जगह इमरान खान ही नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में इमरान खान हाथ में कटोरा लिए भी नजर आ रहे हैं जो सोशल मीडिया पर एडिट कर पोस्ट की गई है।
पाकिस्तान सरकार इसे साजिश बता रही है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने गूगल से इसकी शिकायत भी की है। पाक सरकार का कहना है कि इससे न केवल प्रधानमंत्री इमरान खान की बल्कि पूरे पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। पाक सरकार ने गूगल से इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने और तस्वीर हटाने की अपील की है।