फुटबॉल स्टार : Football Star : यह दुनिया कहानियों से भरी हुई है। लोगों की जिंदगी में कहानियां हैं जो बेहद अनूठी हैं। पढ़ने सुनने वालों के लिए बेहद खास और कुछ नया एहसास देने वाली।ऑनलाइन मुक्त साहित्य एक ऐसा मंच है जहां हम ऐसी अनूठी और दिलचस्प कहानियों तक सीधे पहुंच सकते हैं। इसी लाइब्रेरी से हमने एक दिलचस्प व प्रेरक कहानी निकाली है जो उन दुनियाभर के करोड़ों बच्चों को सलाम करती है जो संघर्ष के बूते पर अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं।
इस कहानी का लेखक कौन है यह तो नहीं पता लेकिन, कहानी बेहद दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत की गई है। इस कहानी के पात्र बच्चे छोटी सी उम्र में जीविका और अपने परिवार की मदद के लिए छोटे-छोटे काम करते हैं और इन्हीं नन्हे बच्चों के छोटे-छोटे सपने भी हैं पूरी दुनिया में फुटबॉल के खेल के लिए पहचाने जाने वाले ब्राजील के एक कस्बे की यह कहानी है जो समुद्र तट से लगा हुआ है। यहीं इन बच्चों की फुटबॉल टीम अपना पेट भरने की जद्दोजहद के बीच फुटबॉल खेल का अभ्यास करती है। कोई बच्चा घर के भोजन के प्रबंध के लिए दिनभर मछलियां पकड़ता है तो कोई बीच पर जूते पॉलिश करने का काम करता है। कोई पर्यटकों को सैर कराने वाले जहाज पर साफ- सफाई का काम करता है।ब्राजील के नामी और दिग्गज फुटबॉलर इन के प्रेरणा स्रोत हैं और इन सभी की आंखों में उन जैसा बनने का सपना है।

इस कहानी का केंद्रीय पात्र पाउलो मार्सेलो फिलिसियानो है और यह उसके बचपन के संघर्ष की कहानी है। कहानी भावनाओं से भर देती है और एक अनूठा उत्साह भी मन में पैदा करती है। यह कहानी 18 पृष्ठों में चित्र कथा के रूप में बेहद खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत की गई है।
(साभार- ई पुस्तकालय)