Fire in factory: रायपुर के कोटा इलाके में देर रात फैक्ट्री में लगी आग, विधायक ने दिखाई मुस्तैदी और पा लिया आग पर काबू

Fire in factory: रायपुर के कोटा इलाके में देर रात फैक्ट्री में लगी आग, विधायक ने दिखाई मुस्तैदी और पा लिया आग पर काबू

रायपुर। Fire in factory: शुक्रवार की देर रात रायपुर शहर के कोटा इलाके में एक फैक्ट्री और गोडाउन में आग लग गई। फैक्ट्री में कोई ज्वलनशील पदार्थ रखा था, जो बहकर बाहर तक आ रहा था। इसकी वजह से फैक्ट्री के बाहर नाली में भी आग लगी हुई थी।

आसपास के लोगों ने जैसे ही आग देखी, वहां अफरा- तफरी मच गई। लोग आग बुझाने के लिए प्रयास में जुट गए साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। इसी बीच रायपुर शहर क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय को भी घटना की सूचना मिली और वह तत्काल मौके पर पहुंच गए।

विधायक खुद ही आग बुझाने के काम में जुड़ गए। बाल्टी और डिब्बों में नजदीक पड़ी रेत भरकर आग पर फेंकी गई जिससे आग काबू में आ गई। इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया।

और पा लिया आग पर काबू..

आग बुझाने का प्रयास करते विधायक विकास उपाध्याय

विधायक विकास उपाध्याय पूरी सक्रियता के साथ आग बुझाने के काम में जुटे दिखाई दिए और उन्होंने जिस तरह की सूझबूझ और मुस्तैदी दिखाई उसकी वजह से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

आग किन कारणों से लगी थी और इस आगजनी की घटना में माल की क्या क्षति हुई है इसका आकलन अभी नहीं हो पाया है। सूचना के मुताबिक घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

छत्तीसगढ़ रायपुर