Bollywood: तुर्की में छुट्टियां मना रहे मधुर भंडारकर, भविष्य की नई योजनाओं और चुनौतियां के लिए खुद को कर रहे तैयार

Bollywood: तुर्की में छुट्टियां मना रहे मधुर भंडारकर, भविष्य की नई योजनाओं और चुनौतियां के लिए खुद को कर रहे तैयार

Bollywood: गर्मी के मौसम के मजे लेने के लिए अक्सर घर से दूर किसी जगह पर समय बिताना माइंड फ्रेश करने के साथ ही खुद को जानने का विशेष मौका दे जाता है। अपने अंदर के इस खास व्यक्ति से शायद हर एक इंसान मिलना चाहता है, लेकिन व्यस्त दिनचर्या के चलते ऐसा कम ही हो पाता है। और फिर जब बात फिल्म निर्माताओं की आ जाए, तो इन्हें एक विशेष फिल्म की शूटिंग से लेकर समाप्ति तक के लिए सालों तक का समय समर्पित करना होता है। ऐसे में विशेषतौर पर खुद के लिए समय निकाल पाना सोने पर सुहागे की तरह काम कर जाता है।

ऐसे ही हमारे बॉलीवुड के फिल्म निर्माता हैं, जो अक्सर फिल्म के बिजी शेड्यूल के चलते खुद के लिए काफी कम समय निकल पाते हैं, लेकिन जब भी उन्हें थोड़ा भी समय मिलता है, वे इस समय को खुलकर जीने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं सभी के पसंदीदा फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की, जिन्हें हाल ही में सोशल प्लेटफॉर्म, कू ऐप के माध्यम से अन्य देश को एक्स्प्लोर करते हुए कैप्चर किया गया है।

दरअसल अपने उम्दा अंदाज में फिल्म बनाने को लेकर विशेष पहचान रखने वाले फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर हाल के दिनों में तुर्की की सरजमीं पर गर्मी के मौसम का आनंद लेते नज़र आ रहे हैं।

मधुर भंडारकर को विशेषकर चांदनी बार, पेज 3, ट्रैफिक सिग्नल, फैशन, हिरोइन, दिल तो बच्चा है जी, जेल जैसी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के लिए जाना जाता है। वे तुर्की स्थित इस्ताम्बुल में चिल करते नज़र आ रहे हैं। जैसे कि उन्होंने दो पोस्ट्स शेयर की हैं, जिनमें से पहली तस्वीर में उन्हें समुद्र के किनारे शांत वातावरण में खुद से मिलते हुए देखा जा सकता है। वहीं, दूसरी तस्वीर में वे इस्ताम्बुल में यहाँ के विशेष ड्रिंक का मज़ा ले रहे हैं।

मनोरंजन फिल्में