Toolkit Case : रायपुर में विधायक, दुर्ग में सांसद, तो बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष बैठे धरने पर

Toolkit Case : रायपुर में विधायक, दुर्ग में सांसद, तो बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष बैठे धरने पर

रायपुर/ बिलासपुर/ दुर्ग। Chhattisgarh : मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस में विवाद जारी है। पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ नोटिस जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता इस मुद्दे पर आरपार की लड़ाई में जुट गए हैं। कांग्रेस सरकार के खिलाफ राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय धरने पर बैठी हैं। दुर्ग के सिटी कोतवाली के सामने सरोज पांडेय धरने पर बैठी हैं। धरने में लाभचंद बाफना, जिला अध्यक्ष शिवकुमार तमेर भी शामिल हुए हैं।

राजधानी रायपुर में सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते भाजयुमो के कार्यकर्ता

इधर रायपुर में भाजपा नेताओं का जेल भरो आंदोलन जारी है। सभी जिलों में 5-5 ‍बीजेपी नेता गिरफ्तारी दे रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल समेत 5 नेता गिरफ्तारी देने राजधानी के सिविल लाइन थाना पहुंचे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सिविल लाइंस थाने पहुंचे थे।

रायपुर में सिविल लाइंस थाने के सामने धरने पर बैठे भाजपा के वरिष्ठ नेता

बिलासपुर में भी टूलकिट मुद्दे को लेकर भाजपा नेताओं का धरना जारी है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत बीजेपी नेता बैठे धरने पर बैठे हैं। सिविल लाइन थाना के बाहर धरना दे रहे हैं। कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। बीजेपी नेता अपनी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सिविल लाइन थाना में अपनी गिरफ्तारी की मांग बीजेपी नेता कर रहे हैं।

दुर्ग में सिटी कोतवाली थाना परिसर में धरने पर बैठी सांसद सरोज पांडे

महासमुंद में भाजपा नेताओं का जेल भरो आंदोलन जारी है। राम विचार नेताम समेत अन्य नेता कोतवाली थाना पहुंचे हैं। बीजेपी नेता अपनी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ता कोतवाली परिसर में धरना पर बैठे हैं।

छत्तीसगढ़ दुर्ग बिलासपुर रायपुर