नई दिल्ली। Facebook : कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही संक्रमण से जुड़ी फर्जी खबरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फर्जी खबरों पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक एक खास पॉप-अप फीचर लेकर आने वाली है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को आर्टिकल शेयर करने से पहले एक पॉप-अप मिलेगा, जिसमें आर्टिकल पढ़ने के लिए कहा जाएगा।
फेसबुक के प्रवक्ता का कहना है कि पॉप-अप फीचर ज्यादा-से-ज्यादा यूजर्स को आर्टिकल पढ़ने के लिए प्ररित करेगा। यूजर्स को इस फीचर के जरिए आर्टिकल साझा करने से पहले पढ़ने के लिए पॉप-अप नोटिफिकेशन मिलेगा। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद है कि पॉप-अप फीचर को जल्द ही रोलआउट किया जाएगा।
पॉप-अप फीचर ऐसे करेगा काम
फेसबुक पर जैसे ही किसी आर्टिकल पर जाएंगे, तो उन्हें आर्टिकल साझा करने से पहले एक पॉप-अप नोटिफिकेशन मिलेगा। इसमें यूजर्स को आर्टिकल खोलने और पढ़ने के लिए कहा जाएगा। साथ ही पॉप-अप नोटिफिकेशन में चेतावनी भी दी जाएगी कि किसी भी आर्टिकल की हेडलाइन सही जानकारी नहीं देती है, तो इसलिए आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें। बता दें कि फेसबुक ने पिछले साल यूजर्स के लिए लाइव चैट फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर की खासियत है कि यूजर्स मैसेज रूम के जरिए 50 लोगों के साथ लाइव आ सकते हैं।