Good Governance में दूसरा और बसने के लिहाज से देश का आठवां सबसे बेहतर शहर रायपुर

Good Governance में दूसरा और बसने के लिहाज से देश का आठवां सबसे बेहतर शहर रायपुर

रायपुर। Chhattisgarh: Good Governance: सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट द्वारा हाल ही में जारी ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (Ease of living index) 2020 में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को दो अलग-अलग स्तरों पर महत्वपूर्ण पायदान में जगह मिली है। देशभर के राज्यों की राजधानी में गुड गवर्नेंस के सर्वे में राजधानी रायपुर को दूसरा स्थान मिला है। इस सूची में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहले और देश की राजधानी दिल्ली चौथे पायदान पर हैं वहीं, ईज ऑफ लिविंग की दूसरी रिपोर्ट में रायपुर देश की प्रमुख 10 रहने योग्य राजधानियों में आठवें स्थान पर है।

देश की प्रमुख 10 रहने योग्य राजधानियां

1 बंगलुरु

2 चेन्नई

3 शिमला

4 भुनेश्वर

5 मुंबई

6 दिल्ली

7 भोपाल

8 रायपुर

9 गांधी नगर

10 जयपुर

इस आधार पर रैंकिंग
शहरों में जीवन की सहजता या आसानी ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स पर स्कोर निर्धारित करने के लिए, चार मापदंडों का उपयोग किया जाता है। इनमें जीवन की गुणवत्ता, आर्थिक क्षमता, स्थिरता और नागरिक धारणा शामिल है। इस समग्र इंडेक्स में आर्थिक क्षमता के मामले में रायपुर सहित देश की 6 प्रमुख राजधानियां तय अंकों के औसत से नीचे हैं। इसी वजह से नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता (quality of life) पर भी प्रभाव पड़ता है। इस स्तर पर सुधार को लेकर जोड़ दिए जाने से भविष्य में रायपुर की श्रेणी भविष्य में और बेहतर हो सकती है। इसके साथ ही सरकार द्वारा गुड गवर्नेंस के लिए किए जा रहे प्रयास भी काफी मायने रखते हैं।

छत्तीसगढ़ रायपुर