Raipur: 2 साल से सीसीटीवी फुटेज लेकर घूम रही पुलिस, नहीं पकड़ाया चोर, सिलसिलेवार हो रही  वाहनों की चोरी

Raipur: 2 साल से सीसीटीवी फुटेज लेकर घूम रही पुलिस, नहीं पकड़ाया चोर, सिलसिलेवार हो रही वाहनों की चोरी

रायपुर। Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजबंधा मैदान स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज कैंपस से 2 साल पहले एक महिला का दुपहिया वाहन चोरी चला गया था। इस मामले की शिकायत स्थानीय मौदहापारा थाने में दर्ज कराई गई थी। चोरी के इस मामले में सीसीटीवी के फुटेज भी बरामद हुए। इन फुटेज में वाहन चोर साफ तौर पर चोरी करता नजर आ रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को लेकर इस संबंध में जांच शुरू की।

चोरी करने वाले शख्स की सीसीटीवी में दर्ज तस्वीर

फुटेज में चोरी करने वाले शख्स का हुलिया साफ दिखाई पड़ रहा है, लेकिन पुलिस उसके बारे में कोई भी सुराग नहीं जुटा पाई। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज हुए 2 साल का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक पुलिस को चोर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। खास बात यह है कि उसी डेंटल कॉलेज परिसर से इस घटना के बाद कई वाहन चोरी हो चुके हैं।

पिछले दिनों चोरी हुए वाहनों के संबंध में भी मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि चोरी के वाहनों के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है। खास बात यह है कि पुलिस के पास चोर का पुलिया मौजूद होने के बावजूद चोर उनकी पकड़ से बाहर है और उसके हौसले इतने बुलंद हैं कि वह एक के बाद एक उसी जगह से वाहनों की और चोरियों को अंजाम दिए जा रहा है।

छत्तीसगढ़ रायपुर