Defence: ड्रोन रोधी प्रौद्योगिकी विकसित कर रहा भारत, गृह मंत्री अमित शाह ने बताईं यह खास बातें

Defence: ड्रोन रोधी प्रौद्योगिकी विकसित कर रहा भारत, गृह मंत्री अमित शाह ने बताईं यह खास बातें

जैसलमेर। Defence: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत ड्रोन रोधी प्रौद्योगिकी विकसित कर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि देश की क्षेत्रीय सीमाओं की रक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ को आधुनिक प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराई जायेगी।

गृहमंत्री आज राजस्थान के जैसलमेर में शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित 57वें बीएसएफ स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की सीमा सुरक्षित होने से ही विकास संभव है। उन्होंने कहा कि ड्रोन के खतरों से निपटने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है और देश में ड्रोन रोधी प्रणाली बहुत जल्द विकसित कर ली जायेगी।

गृहमंत्री ने कहा कि देश का सबसे बडा सुरक्षा बल-बी एस एफ, छह हजार किलोमीटर से अधिक सीमा की सुरक्षा करता है। उन्‍होंने कहा कि कोविड के दौरान देश ने बीएसएफ और पुलिस का मानवीय चेहरा देखा। श्री शाह ने कहा कि महामारी के दौरान केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल-सीएपीएफ ने न केवल ढाई करोड पौधे लगाए बल्कि उनकी देखरेख भी की।

गृहमंत्री ने जवानों के हौंसले और वीरता की सराहना की। इससे पहले, उन्‍होंने पूनम सिंह और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री शाह ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ने शहीदों और अन्य जवानों की सेवाओं और दायित्व निर्वाह के लिए उनकी पत्नियों को पदक देकर सम्मानित किया।

इसी दौरान बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि देश के जवान सदैव राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को विफल करते रहेंगे।

इसके बाद श्री शाह जयपुर गए। उन्‍होंने वहां प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया।

राष्ट्रीय