Daily News Update 28/06/2022: रूस और पश्चिमी देशों में युद्ध और तनाव के हालात के बीच क्रीमिया को लेकर रूस ने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है। रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कहा है कि क्रीमिया प्रायद्वीप पर कोई भी अतिक्रमण रूस के खिलाफ की घोषणा होगी जो कि विश्व युद्ध 3 का कारण बन सकता है।
मेदवेदेव ने कहा है कि हमारे लिए क्रीमिया रूस का हिस्सा है और यह हमेशा के लिए है। क्रीमिया पर अतिक्रमण करने की कोई भी कोशिश रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर नाटो गठबंधन द्वारा क्रीमिया पर किसी तरह के अतिक्रमण की कोशिश होती है तो यह तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत होगी।

मुंबई के कुर्ला इलाके में इमारत ढहने से 17 लोगों की मौत
मुंबई के कुर्ला इलाके में बीती रात 4 मंजिला इमारत ढहने से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 14 पहुंच गई है। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। आशंका है कि कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। घटना बीती रात करीब 12 बजे की है। मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने पहले ही इमारत को खतरनाक बताते हुए खाली करने का नोटिस दिया था, लेकिन लोगों ने इमारत खाली नहीं की। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। इमारत का एक हिस्सा खतरनाक स्थिति में है। यहां से लोगों को बीती रात ही हटा लिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
नेपाल में भारी बारिश से उत्तर बिहार में बाढ़ की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी
केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने उत्तरी बिहार के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों से पता चला है कि मंगलवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में बहुत भारी वर्षा हुई। सीडब्ल्यूसी के एक अधिकारी ने कहा, “नेपाल क्षेत्र में कोसी और बागमती के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश की सूचना है। इन ट्रांसबाउंड्री नदियों में जल स्तर उत्तरी बिहार में बढ़ सकता है।” आईएमडी ने बुधवार को बिहार में और इस दिन ही उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है।
स्वदेशी उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर एमके 3 स्क्वाड्रन को भारतीय तटरक्षक बल की सेवा में किया गया शामिल
गुजरात के पोरबंदर स्थित एयर एन्क्लेव में 835 स्क्वाड्रन (सीजी) को भारतीय तटरक्षक बल की सेवा में शामिल किया गया। यह एक स्वदेशी उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच) एमके III स्क्वाड्रन है। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता तटरक्षक बल के महानिदेशक (डीजी) श्री वी.एस. पठानिया ने की। वहीं, इस कार्यक्रम में पोरबंदर और गुजरात क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य सैन्य और नागरिक व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। इस स्क्वाड्रन को सेवा में शामिल करना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सोच के अनुरूप खोज व बचाव (एसएआर) और समुद्री निगरानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में एक शानदार छलांग है। इस स्वदेशी एएलएच एमके 3 हेलीकॉप्टर का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने किया है। इनमें उन्नत रडार सहित इलेक्ट्रो ऑप्टिकल सेंसर, शक्ति इंजन, पूरी तरह से ग्लास कॉकपिट, उच्च-तीव्रता वाली सर्चलाइट, उन्नत संचार प्रणाली, स्वचालित पहचान प्रणाली के साथ-साथ एसएआर होमर जैसे अत्याधुनिक उपकरण हैं। ये विशेषताएं तटरक्षक बल को समुद्री की निगरानी करने के साथ-साथ दिन और रात, के दौरान पोतों का परिचालन करते हुए विस्तारित सीमाओं पर एसएआर करने में सक्षम बनाती हैं।