Cricket : आगामी श्रीलंका दौरे में टीम इंडिया के कोच होंगे राहुल द्रविड़, 13 जुलाई से शुरू होगी सीरीज

Cricket : आगामी श्रीलंका दौरे में टीम इंडिया के कोच होंगे राहुल द्रविड़, 13 जुलाई से शुरू होगी सीरीज

नई दिल्ली। Cricket : sport : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के कोच होंगे। बीसीसीआई की ओर से दिए गए प्रस्ताव पर उन्होंने अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है और अब वे दौरे की तैयारी के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ भी गए हैं। इस दौरे में टीम इंडिया, श्रीलंका के विरुद्ध तीन-तीन मैचों की वनडे और टी- 20 सीरीज खेलेगी।


बता दें कि टीम इंडिया को एक ही समय में इंग्लैंड और श्रीलंका दौरे के प्रस्ताव मिले थे, जिसके बाद विराट कोहली की अगुवाई में मुख्य टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। इस टीम के साथ टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री होंगे, जबकि सेकेंडरी टीम यानी टीम इंडिया ए जो श्रीलंका दौरे पर होगी। राहुल द्रविड़ उनके कोच की भूमिका में होंगे।


इस दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को होगी। वनडे सीरीज का पहला मैच इस दिन खेला जाएगा।16 जुलाई को दूसरा और 19 जुलाई को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। टी- 20 सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई को होगी। सीरीज का दूसरा मैच 24 और तीसरा 27 जुलाई को खेला जाएगा।

48 वर्षीय राहुल द्रविड़ इससे पहले भी सीनियर टीम को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 2014 में इंग्लैंड दौरे पर वह भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किए गए थे। राहुल द्रविड़ भारत की अंडर-19 टीम के भी मेंटर और कोच रहे हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल को निखारा और सीनियर टीम में अपनी जगह बनाई है। राहुल द्रविड़ के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया और इस बीच कुल 24177 रन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए। उनकी शानदार टिकाऊ बल्लेबाजी और अनोखी तकनीक की वजह से उन्हें मिस्टर भरोसेमंद और ग्रेट वॉल जैसे उप नामों से पुकारा जाता रहा है।

खेल राष्ट्रीय