Covid-19 Vaccination in India: कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए पूरे देश में व्यापक तौर पर टीकाकरण का काम चल रहा है। देश में अब तक लगभग 25 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है। पहले वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण कार्यक्रम के साथ ही दूसरे चरण में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण 1 मई से शुरू हुआ है। इस आयु वर्ग में अब तक बहुत से लोगों ने टीकाकरण करा लिया है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो अब तक टीकाकरण केंद्रों तक नहीं पहुंचे। तो अगर आप 18 वर्ष या अधिक आयु के हैं तो आज ही अपने टीकाकरण के लिए पंजीयन कराएं और टीकाकरण कराकर महामारी से सुरक्षा हासिल करें।
अगर आपने अभी तक अपनी व्यक्ति नहीं लगवाई है तो को-विन, आरोग्य सेतु ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कीजिए या फिर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन यानी अस्पतालों और टीकाकण केंद्रों पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा है। रजिस्ट्रेशन के लिए आपसे वैध पहचान पत्र की जरूरत होगी जिसमें आधार कार्ड, डीएल, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड शामिल है।
अपने मोबाइल नंबर के जरिए को-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके टीकाकरण के लिए अपनी बारी का इंतजार कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले को-विन एप्लिकेशन का उपयोग पर जाना होगा या www.cowin.gov.in पर लॉग ऑन करें। फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें अपना अकाउंट बनाने के लिए ओटीपी मिलेगी। ओटीपी दर्ज कर और ‘वेरिफाइ’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन से जुड़े पेज पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। यहां आपको फोटो आईडी प्रूफ चुनना होगा। इसके साथ ही अपना नाम, उम्र, लिंग की जानकारी देकर और आईडी प्रूफ अपलोड करें। रजिस्ट्रेशन के लिए जानकारी दर्ज करने के बाद, ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें।