COVID-19 vaccination in India:18 वर्ष से अधिक उम्र के 97 प्रतिशत लोगों को कोविडरोधी पहला टीका लगाने वाला दुनिया का एकमात्र देश बना भारत

COVID-19 vaccination in India:18 वर्ष से अधिक उम्र के 97 प्रतिशत लोगों को कोविडरोधी पहला टीका लगाने वाला दुनिया का एकमात्र देश बना भारत

नई दिल्ली। COVID-19 vaccination in India: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत 18 वर्ष से अधिक उम्र के 97 प्रतिशत लोगों को कोविड का पहला टीका लगाने वाला दुनिया का पहला देश है। श्री मांडविया ने कहा कि देश के 85 प्रतिशत लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

नई दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में डॉक्‍टर मांडविया ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के पांच करोड़ 77 लाख से अधिक लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है। तीन करोड़ 98 लाख लोगों को दूसरा टीका भी लग चुका है। देश के कोविड प्रबंधन और टीकाकरण अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जिनेवा में वैक्सीन ग्लोबल अलायंस की बैठक में दुनिया ने भारत के कोविड प्रबंधन और टीकाकरण अभियान को मान्‍यता दी है। उन्होंने कहा कि देश में एक दिन में ढाई करोड़ वैक्सीन की खुराक देने पर सभी चकित थे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य