अंबिकापुर। Corruption in media: आमतौर पर हम देखते हैं कि लोग अक्सर पुलिस की कार्यप्रणाली से खफा रहते हैं और किसी विरोध प्रदर्शन में उनके खिलाफ नारे लगाते नजर आते हैं। इसके विपरीत छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में शायद पहली बार प्रदर्शनकारियों की भीड़ पुलिस प्रशासन के समर्थन में नारे लगाते नजर आ रही है।

अंबिकापुर शहर थाना के सामने एकत्र हुए लोग एक तथाकथित पत्रकार से ठगी और ब्लैक मेलिंग का शिकार हुए लोगों के हक में प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन जिंदाबाद इस तरह के नारे लगा रहे हैं। इसके विपरीत एक समाचार पत्र व वेब चैनल और उसके संपादक के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं।
पुलिस के समर्थन में नारे…
दरअसल यह पूरा मामला एक वायरल वीडियो के सामने आने के बाद से शुरू हुआ है। इस वीडियो में खबरें छापने के नाम पर पैसे के लेनदेन की बात हो रही है।
वीडियो में जो शख्स दिखाई पड़ रहा है वह सरगुजा क्षेत्र का एक तथाकथित पत्रकार है जिसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं और कुछ मामलों में बस सजा भी काट चुका है।
पीड़ित पक्ष के समर्थन में लोग थाने के सामने नारे लगाकर इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बहुत से लोग इसकी वजह से ब्लैक मेलिंग और ठगी का शिकार हुए हैं। साथ ही बहुत से लोगों ने मानसिक प्रताड़ना भी झेली है। पुलिस प्रशासन ने लोगों को आश्वासन दिया है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ भविष्य में यथोचित कार्रवाई की जाएगी।