Climate Change:  समूची पृथ्‍वी की तुलना में तीन गुना अधिक तेजी से बढ रहा उत्तरी ध्रुव का तापमान

Climate Change: समूची पृथ्‍वी की तुलना में तीन गुना अधिक तेजी से बढ रहा उत्तरी ध्रुव का तापमान

नॉर्थ पोल : Climate Change: उत्तरी ध्रुव (North Pole) क्षेत्र का तापमान समूची पृथ्‍वी की तुलना में तीन गुना अधिक तेजी से बढ रहा है। 26 मई को जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र का तापमान पूर्व अनुमानित दर से कहीं अधिक तेजी से बढ रहा है। अनुमान है कि बढते तापमान का दुष्‍प्रभाव सबसे पहले उत्‍तरी ध्रुव के हिमसागर पर पडेगा। 

रिपोर्ट के अनुसार यदि 2015 के पेरिस जलवायु समझौते के तहत निर्धारित एक दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस की तुलना में धरती का तापमान पूर्व-औद्योगिक स्‍तर से दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाता है तो तापमान में डिग्री के प्रत्‍येक अंश की बढोत्‍तरी से ग्रीष्‍मकाल में इस हिम क्षेत्र के लुप्‍त होने की आशंका दस गुणा बढ जाती है। ये चिंताजनक निष्‍कर्ष उत्‍तरी ध्रुव निगरानी और मूल्‍यांकन कार्यक्रम द्वारा जारी रिपोर्ट में व्‍यक्‍त किए गए हैं।

यह रिपोर्ट ऐसे समय जारी हुई है, जबकि इसी सप्‍ताह रेक्जाविक में उत्‍तरी ध्रुव परिषद की बैठक होने जा रही है। इस परिषद में उत्‍तरी ध्रुव क्षेत्र के सीमावर्ती देश शामिल हैं।

एक अध्‍ययन के अनुसार 1971 से 2019 तक आधी सदी से कम समय में उत्‍तरी ध्रुव क्षेत्र के तापमान में औसत वार्षिक वृद्धि तीन दशमलव एक डिग्री सेल्सियस की हुई जबकि समूचे पृथ्‍वी ग्रह का तापमान इस अवधि में एक डिग्री सेल्सियस बढा है। 

अंतरराष्ट्रीय