देहरादून। पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। देहरादून के राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। उत्तराखंड के नए मंत्रिमंडल में भाजपा विधायक सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंसीधर भगत और यशपाल आर्य ने भी मंत्री पद की शपथ ली। बिशन सिंह चुफल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और स्वामी यतीश्वरानंद को भी शपथ दिलाई गई।