रायपुर। Chhattisgarh Veteran Inter District T20 Tournament 2022: छत्तीसगढ़ में वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कराए जा रहे हैं जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का फाइनल मुकाबला रायपुर ग्रामीण एवं रायपुर जिला के मध्य शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में खेला गया।
इस प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिया कथा प्रतियोगिता अंबिकापुर स्टेडियम एवं रायपुर स्टेडियम में खेले गए। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रायपुर जिला एवं रायपुर ग्रामीण के मध्य खेला गया जिसमें रायपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 195 रन बनाएं।

रायपुर की ओर से रोहित ध्रुव ने सर्वाधिक 61 कलीम खान ने 33 तथा मुजाहिद हक में 24 रन बनाएं। रायपुर ग्रामीण की ओर से मनोज कश्यप अजीत टुटेजा ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर ग्रामीण के टीम 94 रन ही बना सकी जिसमें जफर इकबाल के 29 तथा हरजीत सिंह के 23 रन शामिल थे।
रायपुर जिले की ओर से अनिमेष शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट प्राप्त किए इसके अतिरिक्त रुपेश एवं रोहित ध्रुव ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। इस तरह रायपुर की टीम ने यह फाइनल मुकाबला 101 रनों से जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए रोहित ध्रुव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। संपूर्ण प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर रोहित ध्रुव को मैन ऑफ द सीरीज अनिमेष शर्मा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मनोज सोनी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं संदीप मोरे को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का पुरस्कार दिया गया।

पुरस्कार वितरण के अवसर पर श्री सिद्धार्थ पाठक जी श्री विजय शाह जी श्री अवधेश गुप्ता श्री जी. एस . मूर्ति श्री तरुणेश सिंह परिहार, श्री सतेंद्र पांडे मैच अंपायर अभिषेक जैन व संतोष राणा, स्कोरर अविनाश वर्मा फिजियो आकासदीप बादल पिच क्यूरेटर शमीम मिर्जा उपस्थित रहे।