Chhattisgarh tourism महासमुंद के कोडार जलाशय इको पर्यटन केन्द्र  में सैलानी ले रहे टेटिंग व बोटिंग का आनंद

Chhattisgarh tourism महासमुंद के कोडार जलाशय इको पर्यटन केन्द्र में सैलानी ले रहे टेटिंग व बोटिंग का आनंद

महासमुंद: Chhattisgarh Tourism: महासमुंद के कोडार जलाशय में बोटिंग सुविधा के साथ टेंटिंग शुरू हुए अभी एक माह ही बीता है। इस वन चेतना केन्द्र कुहरी, इको पर्यटन कोडार जलाशय में विभिन्न विभागों के द्वारा सैलानियों के सुख सुविधा के लिए अपने-अपने स्तर से विभिन्न सामग्रियां मुहैया करायी जा रही है।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को वन चेतना केन्द्र में सैलानियों की और ज्यादा सुविधा के लिए अपने-अपने स्तर पर उनकी जरूरत के हिसाब से सामग्रियां प्रदान करने हेतु निर्देशित किया था। कलेक्टर के निर्देश और सैलानियों की सुविधा के लिए हर विभाग अपने तरीके से जुटा हुआ है। आज समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग एवं वृद्ध सैलानियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। वहीं इससे पहले खेल विभाग द्वारा खेल सामग्री प्रदान की गई है।

कृषि विभाग द्वारा एलईडी लाईट, ट्यूूब लाईट एवं बैटरी स्प्रेयर की सुविधा प्रदान करायी गई है। पीएचई द्वारा शुद्ध पेयजल हेतु बोर खनन कराया गया है। वहीं नगर पालिका द्वारा वन चेतना केन्द्र को साफ-सुथरा रखने के लिए गीला सूखा कचरा रखने के लिए अलग-अलग डस्टबिन स्थापित किए गए है। हर विभाग के अधिकारी सैलानियों की जरूरत के हिसाब से सामग्रियां उपलब्ध करा रहें हैं। जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा पर्यटन वन चेतना केन्द्र सैलानियों के लिए राज्य सरकार की योजना उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक, पॉम्प्लेट एवं अन्य प्रचार सामग्री रखी जा रही है। जिससे आने वाले सैलानी राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू हो सके और उसका लाभ उठा सकें।
मालूम हो कि इको पर्यटन केन्द्र में 39 लाख की लागत से काम कराया गया है। कोडार जलाशय में नौका विहार के लिए बोटिंग की सुविधा सैलानियों को उपलब्ध है। वही कम दाम पर टेंटिंग में ठहरने के इंतजाम भी किए गए है। फिलहाल चार टेंटिंग लगाए गए है। जिसमें एक टेंटिंग में दो व्यक्तियों के सोने और आराम करने के लिए पर्याप्त जगह है। उन्होंने बताया कि टूरिस्ट और बच्चों के लिए क्रिकेट, वॉलीबॉल, कैरम, शतरंज के साथ ही निशानेबाजी की सुविधा भी इस इको पर्यटन केन्द्र में उपलब्ध है। बीते 25 नवम्बर को संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने इसका लोकार्पण किया था। कोडार जलाशय नेशनल हाईवे-53 से नजदीक होने के कारण आने-जाने वाले लोगों को यहां शुकून का अनुभव होता है। जलाशय में बोटिंग की सुविधा के साथ ही कम दाम में टेंटिंग मे ठहरने के इंतजाम भी किए गए है।

Amazon Store: अभी खरीदें / shop now
छत्तीसगढ़ पर्यटन मल्टीमीडिया महासमुंद