Chhattisgarh Tourism: मैनपाट में नए पर्यटन स्थल की खोज, इसे भूतिया झरना के नाम से यहां जानते हैं लोग

Chhattisgarh Tourism: मैनपाट में नए पर्यटन स्थल की खोज, इसे भूतिया झरना के नाम से यहां जानते हैं लोग

अंबिकापुर। Chhattisgarh Tourism: छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर हिल स्टेशन मैनपाट में प्रकृति ने अपनी अनूठी छटा बिखेरी है। यह जंगल पहाड़ झरने वनस्पतियां और खेत खलिहान एक अलग ही नजारा प्रस्तुत करते हैं। मैनपाट की खास पहचान यहां के जलप्रपात यानी झरनों से है।

मैनपाट की पहाड़ी में कई झरने हैं जिनमें फिलहाल पर्यटन के नक्शे पर टाइगर प्वाइंट, फिश प्वाइंट व मेहता प्वाइंट का ही जिक्र होता है, लेकिन हाल ही में एक और झरना लोगों की नजर में आया है।

यह अपनी रहस्यमई खूबसूरती के साथ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस झरने को यहां लोग भूतिया झरने के नाम से पुकारते हैं।

भूतिया झरने पर पर्यटकों की आमद शुरू होने के साथ ही अब यहां अधोसंरचना विकास के कार्यों की भी शुरुआत होने जा रही है। जल्दी ही यहां पर्यटक झरने के मनोरम दृश्य को निहारने के साथ बोटिंग का भी आनंद ले सकेंगे।

ग्राम पंचायत रोपाखार अंतर्गत बॉयो डाइवर्सिटी पार्क के आगे भूतइया नाला में वन विभाग द्वारा अर्दन डेम का निर्माण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।

इस डेम के बनने से किसानों को सिंचाई सुविधा भी मिलेगी। डेम से करीब 800 मीटर की दूरी पर घने जंगलों के बीच भूतइया झरना स्थित है, जो करीब 50 फीट की ऊंचाई से प्रकृति की नीरव गोद मे गिरता है और कल-कल करते हुए बह जाता है।

डेम से इस झरने तक पहुंच मार्ग बन जाने से पर्यटक इस मनोरम स्थल तक का आसानी से पहुंच सकेंगे। के आसपास कैंपेनिंग भी की जा सकती है। हरी-भरी जंगल के बीच पथरीले पहाड़ से उतरता या झरना बड़ा रहस्यमई प्रतीत होता है।

अगर आप पहाड़ों पर हाइकिंग के शौकीन हैं और झरने जंगल वादियां यह सब आप को अपनी और आकर्षित करते हैं तो एक बार मैनपाट जरूर आइए। यह बहुत से प्राकृतिक झरनों के अलावा प्रकृति के नियमों को चुनौती देते कुछ ऐसे नजारे नजर आएंगे जिन्हें देखकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। स्पंज की तरह जंप कराने वाली जमीन, पहाड़ की ओर ऊपर बहता पानी और सफेद फूलों वाले टाऊ के खेत, यह सब देख कर आपको जिंदगी का एक अलग अनुभव हासिल होगा।

अंबिकापुर पर्यटन