Raipur: एक बाइक पर पांच सवार, वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने की यह कार्रवाई

Raipur: एक बाइक पर पांच सवार, वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने की यह कार्रवाई

रायपुर। Raipur: रायपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इन दिनों जमकर कार्यवाही हो रही है। इसी सिलसिले में वायरल वीडियो के संदर्भ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वाले के युवक का 6800 ₹ का चालान काटा है

https://twitter.com/RaipurPoliceCG/status/1462381343908655108?t=FpWfF3a7zj8Bk8hHQdOhbw&s=19

शहर के तेलीबांधा क्षेत्र में 5 युवक एक बाइक में सवार होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने इनका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।

यातायात नियमों का उल्लंघन- एक बाइक पर पांच सवार

वीडियो रायपुर पुलिस तक पहुंचते ही बाइक नंबर के आधार पर इन की पतासाजी शुरू हुई और फिर चालान की कार्रवाई की गई।

छत्तीसगढ़ रायपुर