Raipur: शहर में धूमधाम से मनाया गया भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

Raipur: शहर में धूमधाम से मनाया गया भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

रायपुर। Raipur: जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव आज बड़े धूमधाम से मनाया गया।

सुबह शोभायात्रा श्री दिगंबर जैन मंदिर मालवीय रोड से निकलकर सदर बाजार जैन मंदिर होते हुए सत्ती बाजार तात्या पारा बढ़ाई पारा रामसागर पारा राठौर चौक गुरुनानक चौक होते हुए दादाबाड़ी एमजी रोड पहुंची, वहां पर भगवान का अभिषेक शांतिधारा पूजन की गई जिसमें प्रथम चार इंद्र बनने का सौभाग्य श्री महेंद्र कुमार जी जैन चूड़ी वाला परिवार श्री प्रदीप जी जैन दैनिक विश्व परिवार श्री पुष्पेंद्र जी जीवन लाल जी जैन टैगोर नगर श्री आनंद कुमार अनिल कुमार जैन बाबूलाल टॉकीज परिवार को प्राप्त हुआ।

भगवान को रथ में विराजमान करने का सौभाग्य श्री अनूप जी जैन श्री नगर एवं सारथी का सौभाग्य डॉक्टर देवकुमार जैन को प्राप्त हुआ, आज की शांति धारा श्री संजय दीप्ति अरहंन अनुज्ञा जैन प्रेमी परिवार को मिला उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय नायक जैन एवं सचिव राजेश रज्जन जैन ने बताया की कार्यक्रम सकल जैन समाज की उपस्थिति में सानंद संपन्न हुआ।

रात्रि में 108 दीपकों से भगवान की आरती और पालना झुलाने का कार्यक्रम बड़े मंदिर जी मालवीय रोड में रखा गया दादाबाड़ी में मुख्य कार्यक्रम वीर भक्ति गीत प्रतियोगिता रात्रि 8:00 बजे से होगी।

जन्मकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजधानी के दादाबाड़ी में आयोजित भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने जैन समाज के लोगों को भगवान महावीर स्वामी की 2621वीं जयंती पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।


कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर, भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री महेन्द्र कोचर, श्री कमल भंसाली, श्री मनोज कोठारी, श्री गुलाब दस्तानी सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ धर्म- संसकृति- परंपरा रायपुर