रायपुर। Chhattisgarh: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज श्रम दिवस के अवसर पर शासकीय कर्मचारियों को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता का तोहफा दिया है। उन्होंने कर्मचारियों के हित में लिए गए इस फैसले की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की यह दर एक मई से ही लागू होगी।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जो अब बढ़कर 22 प्रतिशत हो जाएगा।
वर्तमान में बढ़ती महंगाई के दौर में कर्मचारियों का डीए बढ़ाए जाने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार लगातार कर्मचारियों के हितों में कई बड़े फैसले ले रही है। पिछले दिनों एक बड़ा निर्णय लेते हुए राज्य में 2004 से पूर्व लागू पेंशन योजना को पुनः प्रारंभ किया गया है। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए सप्ताह में 5 दिनों का कार्य दिवस और 2 दिनों के अवकाश की बड़ी पहल की गई है।