Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से अपील- जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए करें कर्तव्यों का निर्वहन

  • आगामी तीन दिनों में काम पर वापसी करने वाले कर्मचारियों पर नहीं होगी कोई कार्रवाई
  • मुख्यमंत्री ने कहा- आवश्यकता से जुड़े कार्य ना होने से जनता को हो रही असुविधा

रायपुर। Chhattisgarh: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हड़तालरत कर्मचारियों से अपील की है कि लोगों की आवश्यकता से जुड़े काम रुकने से जनता को असुविधा हो रही है, इसे ध्यान में रखते हुए अधिकारी- कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और अपने काम पर यथाशीघ्र वापसी करें। सरकार के लिए जनता की सुविधाएं सर्वोपरि हैं। सरकारी कर्मचारियों को इस वक्त सरकार का साथ देना होगा।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य शासन ने अधिकारी- कर्मचारियों को प्रस्ताव देते हुए कहा कि अगर वे 1-2 सितंबर तक काम पर लौट आते हैं तो उनके खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगी। उनकी हड़ताल की अवधि को अवकाश माना जाएगा और उन्हें पूरा वेतन दिया जाएगा।

कर्मचारी हित के लिए सदैव तत्पर है सरकार
श्री बघेल ने यह भी कहा है कि हमारी सरकार कर्मचारी हित हेतु सदैव तत्पर है। पुरानी पेंशन योजना उसका एक उदाहरण है। सरकार आगे भी कर्मचारियों के हित में ही फैसला लेगी, इस बात के लिए वे आश्वस्त रहें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य के वित्तीय संसाधनों को देखते हुए हम कर्मचारी हित में निर्णय लेते रहे हैं और आगे भी लेते रहेंगे।

छत्तीसगढ़ रायपुर