अंबिकापुर। Chhattisgarh Police भारतीय समाज में पुरुषों की मूंछ शौर्य और वीरता का प्रतीक मानी जाती है। राजपूताना शासक और शूरवीर योद्धा लंबी-लंबी मूंछें रखा करते थे और उन मूंछों पर ताव देकर अपनी बहादुरी का डंका बजवाया करते थे। हमारी भारतीय सेना और पुलिस में भी मूंछ वाले जवानों का अलग महत्व है।
ऐसे ही एक प्रधान आरक्षक रामानुज पांडेय इन दिनों अपनी शानदार मूंछ को लेकर चर्चा में हैं। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर- रामानुजगंज जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामानुज की रौबीली मूछें उन्हें एक दमदार सिपाही के रूप में पहचान दिलाती हैं।

प्रधान आरक्षक रामानुज की मूछों की तुलना बहुत से लोग शहीद- ए- आजम भगत सिंह की मूछों से भी करते हैं और उन्हें प्यार और सम्मान के साथ भगत सिंह भी बुलाते हैं।
जिले के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने जब प्रधान आरक्षक रामानुज की मूछें देखी तो वह भी उनकी प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने प्रधान आरक्षक को इनाम स्वरूप ₹200 देकर उसका मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि शानदार मूछों पर गर्व के साथ सम्मान करो और एक अच्छे पुलिसकर्मी के रूप में अपनी पहचान बनाओ।
दरअसल एसपी आज दौरे पर थे और दौरे के दौरान औचक निरीक्षण करने के लिए पुलिस चौकी कोतबा पहुंचे थे। थाना निरीक्षण के दौरान उनकी नजर हेड कांस्टेबल रामानुज पर पड़ी और उन्होंने उनसे बातचीत करते हुए सराहना की। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल द्वारा उठाया गया यह कदम वाकई बेहद सराहनीय है। वरिष्ठ अधिकारी यदि इस तरह से कनिष्ठ कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हैं तो उन्हें अपने काम को ईमानदारी पूर्वक और बेहतर तरीके से करने की प्रेरणा मिलती है।