रायपुर। Chhattisgarh: अटल नगर नया रायपुर में बने एक सरकारी भवन के निर्माण के लिए बैंक से लिया गया कर्ज नहीं पटाए जाने पर अब बैंक ने अटल नगर विकास प्राधिकरण (नया रायपुर विकास प्राधिकरण) (एनआरडीए) को इस भवन पर कब्जे के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। अटल नगर विकास प्राधिकरण पर यूनियन बैंक का 317 करोड़ 89 लाख रुपए से ज्यादा कर्ज बकाया है जो नया रायपुर में शासकीय भवनों के निर्माण के लिए बैंक से कर्ज के रूप में लिया गया था। इस कर्ज की अदायगी के एवज में बैंक ने अटल नगर सेक्टर 19 के नॉर्थ ब्लॉक स्थित पर्यावास भवन पर कब्जे का नोटिस दिया है।

अटल नगर विकास प्राधिकरण को इस कर्ज की अदायगी के लिए 60 दिनों की समय सीमा बैंक द्वारा दी गई है। यदि इस समय सीमा के दौरान यह कर्ज चुकता नहीं किया गया तो बैंक अटल नगर नॉर्थ ब्लॉक के इस भव्य सरकारी भवन को अपने कब्जे में ले लेगा।
बैंक द्वारा इस संबंध में नोटिस जारी किए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक बयान देते हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की नीतियों की आलोचना की और कहा कि यह है गर्त में जाता कांग्रेस का ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’, आज कर्ज न चुकाने पर बैंक नया रायपुर की सरकारी संपत्तियों को कब्जे में ले रहा है। कल भूपेश बघेल सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन और कर्ज लो घी पियो की आदत से विधानसभा, मंत्रालय, चौक-चौराहे के साथ छत्तीसगढ़ महतारी गिरवी हो जाएगी।